GHAR SE BAHAR NIKALNE OR JANE KI DUA

क्या आप Ghar Se Bahar Jane Ki Dua की तलाश कर रहे हैं ? तो आपका सब्र अब ख़तम हुआ। आज हम घर से निकलने की दुआ के बारे में जानेंगे और साथ ही साथ हम ""Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua In English Or Hindi"" की भी जानकारी देंगे।

GHAR SE BAHAR NIKALNE OR JANE KI DUA IN HINDI [ घर से बहार निकलने और जाने की दुआ हिंदी में ]


“बिस्मिल्लाही तवक्कलतु ‘अलल्लाही ला हवला वला क़ूव्वता इल्ला बिल्लाह”

GHAR SE BAHAR NIKALNE OR JANE KI DUA IN ENGLISH [ घर से बहार निकलने और जाने की दुआ इंग्लिश में ]


“O With the name of Allah and in Allah alone I have trusted. The power to abstain from sins and to do good is from Allah alone.”

Some important things to do while leaving home [ घर से निकलते वक़्त की कुछ जरूरी बातें ]

⌂ किसी भी महत्वपूर्ण कार्य पर जाते समय यह ध्यान रखें कि सदैव दायां पैर ही बाहर निकालें। दायां पैर बाहर निकालना अति शुभ माना जाता है। ऐसा करने पर कार्य जल्द बनते हैं और सफलता प्राप्त होती है।

⌂ घर से बाहर किसी भी ज़रूरी काम से बाहर जाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि कौन-सी नासिका से श्वास तीव्र गति से बाहर आ रही है। यह माना जाता है कि नासिका के जिस भाग से श्वास तीव्र गति से बाहर आ रहा हो उस दिशा का पैर बाहर निकालना अनुकूल रहता है।

⌂ घर से निकलने से पहले स्वर का ध्यान रखें. जो स्वर चल रहा हो सबसे पहले उसी पैर को बाहर निकालें ।

⌂ घर से निकलते समय कुछ शब्दों को कभी नहीं बोलना चाहिए- जैसे जूता, चप्पल, लकड़ी, किसी भी प्रकार की गाली, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना, और कोई भी निगेटिव शब्द ।

⌂ अगर संभव हो तो घर के सबसे करीब जो मंदिर हो उसमें नारियल चढ़ाएं. साथ ही कुछ पैसे दान पेटी के बजाय मंदिर में ही कहीं छुपाकर रखें. यह गुप्त दान माना जाता है ।

⌂ किसी भी काम में सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले शीशे में जरूर चेहरा देखकर ही निकलें। ऐसा करना अच्छा माना जाता है। दर्पण आपके अंदर की पॉजिटिव एनर्जी को दोगुना कर देता है। दर्पण में प्रतिबिंब को देखना इसलिए शुभ माना जाता है।

⌂ घर से निकलने से पहले चिटिंयों को आटा डालें, पंछियों को दाना डालें, काले कुत्ते को रोटी, और गाय को भीगा अनाज खिलाएं ।